लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच दो दिन के भीतर बिजली की मांग में उछाल, फिलहाल कटौती नहीं

प्रदेश में दो दिन में बिजली की मांग 4.2 से बढ़कर 4.5 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई। मांग के सापेक्ष राज्य की 1.6 करोड़, केंद्रीय पूल की दो करोड़ यूनिट मिलाकर 3.7 करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध है।

लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच दो दिन के भीतर बिजली की मांग में उछाल दर्ज किया गया है। करीब 30 लाख यूनिट मांग बढ़ गई है। यह मांग अभी और बढ़ने की संभावना है। यूपीसीएल से जारी जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बिजली की मांग बढ़कर 4.5 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई।

दो दिन पहले तक यह मांग 4.3 करोड़ यूनिट के करीब थी। मांग के सापेक्ष राज्य की 1.6 करोड़, केंद्रीय पूल की दो करोड़ यूनिट मिलाकर 3.7 करोड़ यूनिट बिजली उपलब्ध है। यूपीसीएल बाकी बिजली बाजार से खरीद रहा है। हालांकि यूपीसीएल प्रबंधन का दावा है कि प्रदेश में फिलहाल कहीं भी घोषित कटौती नहीं की जा रही है। गर्मियां बढ़ने के साथ बिजली की मांग और बढ़ने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button