लगातार गिर रही Mukesh Ambani और Gautam Adani की नेटवर्थ, आखिर क्या है वजह?

भारतीय अमीरों की नेटवर्थ में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट आ रही है। एक समय था जब दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भारत के 2 लोग होते थे। आज दुनिया के टॉप-20 सबसे अमीर लोगों में भारत से सिर्फ एक ही नाम है। ये मुकेश अंबानी है। मुकेश अंबानी भी इस समय 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हैं। भारत के टॉप अमीरों की नेटवर्थ में इस गिरावट का कारण शेयर मार्केट में आई मंदी है। भारतीय शेयर बाजार अपने उच्च स्तर से काफी नीचे आ गया है। कंपनियों के शेयरों की कीमत नीचे आने से इन अरबपतियों की नेटवर्थ भी गिर रही है। उधर एलन मस्क 351 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। हालांकि, उनकी नेटवर्थ में भी इस साल अब तक 81.4 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

एक ही दिन में 10,500 करोड़ रुपये गिरी अंबानी की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक ही दिन में 1.21 अरब डॉलर यानी 10,500 करोड़ रुपये गिर गई। इसके साथ ही मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 83.8 अरब डॉलर रह गई है। इस साल अब तक उनकी नेटवर्थ में 6.81 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी फिसलकर 17वें स्थान पर आ गए हैं।

गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी गिरावट

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ एक ही दिन में 1.79 अरब डॉलर यानी 15,600 करोड़ रुपये गिर गई है। इससे अडानी की नेटवर्थ 63 अरब डॉलर रह गई है। गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 15.7 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 22वें स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button