
राजधानी लखनऊ में मंगलवार से शहर में तीन दिन तक चलने वाला ‘रोजगार महाकुंभ’ शुरू हो रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह आयोजन 26 से 28 अगस्त तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जा रहा है. श्रम व सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खुलेंगे
इस रोजगार महाकुंभ में 50 हजार से अधिक नौकरियों और 15 हजार अंतरराष्ट्रीय अवसरों की पेशकश की जाएगी. विशेष रूप से, पहले दिन 10 हजार युवाओं को नौकरी पाने का मौका मिलेगा. विभिन्न कंपनियों और संगठनों के प्रतिनिधि इस मेले में हिस्सा लेंगे, जो सीधे तौर पर युवाओं को साक्षात्कार और नियुक्ति का अवसर प्रदान करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. आयोजकों ने बताया कि मेले के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं, जिसमें काउंसलिंग सत्र, स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप और नियोक्ताओं से सीधा संवाद शामिल है. युवाओं को अपने करियर के लिए सही दिशा चुनने में मदद के लिए विशेषज्ञों की टीम भी मौजूद रहेगी
युवाओं के लिए महत्व
यह महाकुंभ बेरोजगारी की चुनौती से जूझ रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है. स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरी के विकल्पों के साथ-साथ उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भी पहल की जाएगी. प्रशासन ने मेले में बड़ी संख्या में युवाओं के आने की उम्मीद जताई है और इसके लिए सुरक्षा व प्रबंधन की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है