रोपवे के स्टेशन का आज निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटेंगे राहत सामग्री

सीएम योगी आदित्यनाथ आज काशी दौरे पर हैं। इस दौरान वे बाढ़ राहत कार्य और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को परखेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की शाम चार बजे काशी आएंगे। मुख्यमंत्री काशी विद्यापीठ में रोपवे के स्टेशन के कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पांडुलिपियों के संरक्षण कार्य को देखेंगे। जेपी मेहता स्थित बाढ़ राहत केंद्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटेंगे। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके बाद वे कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। बाढ़ राहत केंद्र पर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके अलावा निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री आगामी 11 सितंबर को माॅरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री काशी की गंगा आरती, बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और सारनाथ जाने के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। फिलहाल मॉरीशस के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। सीएम रविवार की सुबह नमो घाट से नक्खीघाट तक मोटरबोट से बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे।  

Those who permit slaying of animals those who bring animals for slaughter those who slaughter those who sell meat those who purchase meat those who prepare dishes out of meat those who serve that meat and those who eat it are all murderers. Whether you're off on holiday or heading back to school, our collection of kids trainers, sandals and shoes from brands like Converse, adidas and Toms will ensure your little one stays top of the class. Can you throw your putt directly towards the basket, or will wind or an obstacle get in your way?

Related Articles

Back to top button