रेल सुविधाओं का होगा विस्तार, CM भजनलाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा

सीएम भजनलाल शर्मा से गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों, नई कनेक्टिविटी परियोजनाओं और अवसंरचना विस्तार पर गहन चर्चा हुई। भरतपुर रेलवे स्टेशन को लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने, नई रेल लाइनों और लंबित ओवरब्रिज कार्यों को तेजी से पूरा करने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री निवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान प्रदेश में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों, नई रेल कनेक्टिविटी सुविधाओं तथा अवसंरचना से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री शर्मा और केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने प्रदेश की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का विस्तार से अवलोकन किया। बैठक में खासतौर पर भरतपुर रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान और उसे लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना न केवल भरतपुर, बल्कि पूरे ब्रज क्षेत्र के औद्योगिक और कृषि उत्पादों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

पर्यटन, व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी
इसी क्रम में दिल्ली-जैसलमेर, उदयपुर-जोधपुर, बांसवाड़ा-दिल्ली और डूंगरपुर-मुंबई रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के सुझाव भी सामने आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के दूरस्थ और पिछड़े इलाकों तक बेहतर रेल संपर्क होने से पर्यटन, व्यापार और निवेश को नई गति मिलेगी।

हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया
बैठक में पचपदरा रिफाइनरी को रेलवे सुविधा से जोड़ने पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना राज्य के औद्योगिक विकास की रीढ़ साबित होगी और इसके लिए रेल संपर्क अत्यंत आवश्यक है। रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग करेगी।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूरे होने से यातायात व्यवस्था सुगम होगी और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। रेल मंत्री वैष्णव ने मुख्यमंत्री के सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के रेलवे विकास कार्यों में लगातार सहयोग करेगी और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी।

Related Articles

Back to top button