
एक दिन पहले ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट में जिस एक बड़ी समस्या का जिक्र किया था और आज उनका इससे खुद सामना भी हो गया। दिल्ली की सड़कों पर मवेशियों के घूमने की समस्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने इनके लिए आश्रय स्थल बनाने की बात कही थी और बुधवार को उनके काफिले के सामने कई गायें आ गईं। मुख्यमंत्री काफिले को रुकवाकर सड़क पर उतर आईं और इस समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग के पास हैदरपुर फ्लाईओवर से अपने काफिले के साथ गुजर रही थीं। तभी अचानक फ्लाइओवर पर कई गायें आ गईं। सीएम के काफिले को रोकना पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी से बाहर निकल आईं। उन्होंने अपने साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन गायों को आश्रय स्थल ले जाया जाए। सीएम ने अधिकारियों को इस दिशा में ठोस उपाय करने को कहा ताकि आम लोगों को इस तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
एक दिन पहले ही अपना पहला बजट पेश करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस समस्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी और उपायों की घोषणा भी की। उन्होंने इसके लिए मॉर्डन गौशाला बनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने घुम्मन खेड़ा में आधुनिक गौशाला बनाने के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया। उन्होंने इसके अलावा दिल्ली में और भी नई गौशालाएं बनाने और सड़कों से मवेशियों को दूर करने का भरोसा दिया है।