राहुल गांधी के बयान पर नायब सैनी का सवाल, देहांत के बाद अरुण जेटली आपसे कैसे मिले?

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बिना नाम लिए कहा कि चंडीगढ़ में एक नेता कलेक्टर रेट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ का गोला छोड़कर गया है

रणदीप सूरजवाला के बयान पर दिया करारा जवाब
दरअसल, हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी कर आमजन पर लगभग 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. ऐसा करने से जमीन, मकान और फ्लैट खरीदना आम लोगों के लिए और महंगा हो जाएगा. इस बयान पर सीएम सैनी ने कहा कि चंडीगढ़ में एक नेता कलेक्टर रेट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ का गोला छोड़कर गया है.  सीएम ने कांग्रेस की नीतियों और नेताओं की मंशा पर सवाल उठाए और कहा कि सच्चाई से भटकाने के लिए कांग्रेस लगातार भ्रामक बयान दे रही है

राहूल गांधी पर भी उठाए सवाल
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कृषि कानूनों के विरोध के दौरान अरुण जेटली उनसे मिलने और दबाव बनाने आए थे. सीएम सैनी ने तंज कसते हुए कहा कि अरुण जेटली का निधन तो कृषि कानूनों के बनने से करीब 2 साल पहले हो गया था. फिर वे राहुल गांधी से कैसे मिलने आ सकते हैं? उन्होंने आगे कहा कि जब एक पार्टी का शीर्ष नेता खुले मंच पर झूठा बयान देता है, तो बाकी नेताओं की विश्वसनीयता का अंदाजा लगाया जा सकता है

Related Articles

Back to top button