राष्ट्रीय खेल के आयोजन ने उत्तराखंडियों को गौरवान्वित किया: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दौरान कहा कि यह आयोजन उत्तराखंडियों को गौरवान्वित करने वाला है। सदियों तक देश और खिलाड़ी मेजबान उत्तराखंड को याद रखेंगे और गर्व महसूस करेंगे। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व का भी आभार जताया। गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों को ऐतिहासिक बताया। सीएम समापन समारोह में गृहमंत्री के देवभूमि में आकर अमूल्य समय देने पर उनका धन्यवाद किया। धामी ने कहा राष्ट्रीय खेल में हजारों एथलीट देवभूमि में आए। 24 स्वर्ण पदक जीतकर मेजबान उत्तराखंड ने इतिहास रचा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा किया और उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी दी। जहां हमारे एथलीटों ने जमकर पसीना बहाया और मैदान को जीता।

Related Articles

Back to top button