
राज ठाकरे ने कहा कि मैंने ट्रैफिक को लेकर एक प्लान बनाया, जिसे मैंने मुख्यमंत्री को बताया. मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती और जॉइंट कमिश्नर ट्रैफिक अनिल कुंभारे मौजूद थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात को लेकर एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ‘2014 में मैने एस्थेटिक पर डॉक्यूमेंट्री की थी. टाउन प्लानिंग मेरी हॉबी है. जितने बड़े जिले हैं, वहां पर डिवेलपमेंट का काम हो रहा है. जनसंख्या बढ़ी है, गाड़ियां बढ़ी हैं. हम कबूतर-हाथी जैसे मुद्दों में फंसे हुए हैं, लेकिन जो असली मुद्दे हैं, उसपर भी सरकार का ध्यान होना चाहिए.’
राज ठाकरे ने आगे कहा, “यहां गाड़ियों को खड़ा करने का किसी को कुछ पता ही नहीं है. मैंने ट्रैफिक को लेकर एक प्लान बनाया, जिसे मैंने मुख्यमंत्री को बताया. मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती और जॉइंट कमिश्नर ट्रैफिक अनिल कुंभारे मौजूद थे.”
फुटपाथ पर रंग बनाना चाहिए- राज ठाकरे
उन्होंने कहा कि फुटपाथ पर रंग बनाना चाहिए, ताकि उससे समझ सके कि गाड़ियां कहां न लगाई जाएं. इस तरह का विज्ञापन अखबारों को दिया जाए, इस संदर्भ में प्रस्ताव दिया है. कई बाइक वाले नियमों को नहीं मानते.
रास्ता बनाना एक धंधा है- एमएनएस प्रमुख
उन्होंने कहा कि रास्ता बनाना एक धंधा है. रास्ता खराब होना ही चाहिए. यह खराब होगा, तभी तो टेंडर निकलेगा. कॉन्ट्रेक्टर पर करवाई नहीं होती है.
कबूतर वाले मामले पर क्या बोले राज ठाकरे?
मुंबई के गड्ढों पर राज ठाकरे ने कहा कि घर में चूहे आते हैं, तो क्या किया जाता है. गणपति बप्पा के सवारी हैं, इसका मतलब यह नहीं कि उनके साथ खाना खाते हैं. कौन-से जैन लोग कबूतर की सवारी करते हैं. लोगों का स्वस्थ महत्वपूर्ण नही है क्या?
देवेंद्र फडणवीस-राज ठाकरे की मुलाकात से राजनीतिक हलचल तेज
बता दें कि आज (21 अगस्त) राज ठाकरे की सीएम देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात के बाद राज्य में राजनीतिक हचलचल अचानक तेज हो गई और कई कयास लगाए जाने लगे.