राज्य स्तरीय तीज कार्यक्रम में सीएम सैनी आज पहुंचेगे अंबाला

नई अनाज मंडी में हरियाली तीज उत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भी शिरकत करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल करेंगे। रविवार को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम में दोपहर 2 बजे तक मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस मौके पर वह विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में 10 से 12 हजार महिलाएं शामिल होंगी। हरियाणा की संस्कृति व कला को प्रदर्शित करती हुई यहां पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री इसके उपरांत पुलिस डीएवी स्कूल अंबाला शहर के सभागार में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार -2025 समारोह में शिरकत करेंगे।
800 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आसपास के जिलों से बसों से आने वाली महिलाओं व अन्य वाहनों से आने वाले लोगों के लिए अनाज मंडी के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह सभी वाहन मानव चौक से होते हुए मंडी के पास पहुंचेगे। लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए 10 नाके भी लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button