
मुख्यमंत्री भनजलाल शर्मा की पहल के बाद विधानसभा में चला रहा है कांग्रेस विधायकों का गतिरोध आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गया है. गतिरोध दूर करने में अहम भूमिका निभाने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया
राजस्थान विधानसभा में चला रहा है कांग्रेस विधायकों का गतिरोध आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गया है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गोविंद सिंह डोटासरा के व्यवहार के लिए विधानसभा में माफी मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आओ मिलकर ढूंढ लें कोई वजह एक होने की, यूं बिखरे-बिखरे अच्छे नहीं लगते’
बता दें कि मुख्यमंत्री भनजलाल शर्मा की पहल के बाद गतिरोध समाप्त हुआ है. विधानसभा सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक सदन पहुंचे. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी सदन में मौजूद रहे. गतिरोध दूर करने में अहम भूमिका निभाने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताया
मंत्री अविनाश गहलोत ने क्या कहा था?
बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रश्नकाल में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल संबंधी सवाल का जवाब देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था कि 2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था
इस पर सदन में भारी हंगामा हुआ था. इस वजह से सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया था. सदन स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायकों ने मंत्री से माफी मांगने और निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए धरना दिया था. इसके बाद सदन का बहिष्कार भी किया था
डोटासरा की टिप्पणी ने घी में नमक डाला
अविनाश गहलोत की टिप्पणी के साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर की गई टिप्पणी से माहौल और ज्यादा खराब हुआ. विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष के मंत्री ने टिप्पणी की थी. हम तीन दिन तक विधानसभा के अंदर सोए. विपक्ष के नेताओं ने खेद व्यक्त किया. इसके बावजूद मंत्री जवाब नहीं दे रहे हैं’
उन्होंने कहा, ‘मैंने सीएम और संसदीय कार्य मंत्री से कहा है कि बातचीत के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. उनके मुताबिक, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने भी कहा कि वो विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर जाकर मामले को स्पष्ट कर सकते हैं. वहीं, सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सदन में अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. वे उस पर सवाल उठा रहे हैं