राजस्थान में 6 जिलों में शीत लहर का अलर्ट, 19 जिलों में स्कूल की छुट्टी, जानें ठंड से कब मिलेगी राहत

राजस्थान के 41 में से 19 जिलों में स्कूल की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है. जबकि अन्य कुछ और जिलों में कलेक्टर द्वारा छुट्टी की घोषणा की जा रही है. बीकानेर जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही. राजस्थान में शीत लहर का दौर जारी है और मौसम विभाग ने 6 जिलों में अलर्ट जारी कर शीत लहर से सावधान रहने को कहा है. वहीं प्रदेश के 41 में से 19 जिलों में स्कूल की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है. जबकि अन्य कुछ और जिलों में कलेक्टर द्वारा छुट्टी की घोषणा की जा रही है. शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अपने स्तर छुट्टी देने का अधिकार दे दिया है. यानी जिला के कलेक्टर शीत लहर को देखते हुए कभी भी छुट्टी घोषित कर सकते हैं. 

राजस्थान में कई जिलों में घने कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. राजधानी जयपुर में भी घने कोहरे की वजह से हवाई यात्रा प्रभावित हुई है. जबकि कई ट्रेन भी कैंसिल किए गए हैं. बताया जा रहा है कि जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट टेकऑफ और लैंड नहीं कर पाई है. इससे हवाई यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा कई फ्लाइट तो देरी से उड़ान भर रही है. कोहरे की वजह से रेल यात्रा भी प्रभावित हो रही है.

6 जिलों में जारी हुआ शीत लहर का अलर्ट

राजस्थान में कई जिलों में शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. वहीं ठंडी हवा की वजह से तापमान और भी गिर रहा है. जयपुर समेत बीकानेर और भरतपुर संभाग में कोल्ड वेब की स्थिति दिख रही है. 10-12 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे बीकानेर जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. गंगानगर, संगारिया, धौलपुर, माउंट आबू, अलवर और बांरा में तापमान काफी नीचे चला गया है. 

वहीं कोटा, चित्तौड़गढ़, फतेहपुर, भीलवाड़ा, सीकर और बांरा में तापमान 4 से 8 डिग्री तक गिर गया है. वहीं शीत लहर को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा भी की जा रही है.

राजस्थान के 19 जिलों में 7 तारीख से स्कूल की छुट्टी की घोषणा

राजस्थान के 19 जिलों में 7 जनवरी से छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसमें कुछ जिलों में 8 जनवरी तो कहीं 9 जनवरी और 11 जनवरी तक 8वीं तक के कक्षाओं की छुट्टी की घोषणा की गई है. जबकि शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी छुट्टी को आगे बढ़ाने का भी फैसला ले सकते हैं. वहीं जिलाधिकारी छुट्टी को सख्ती से लागू करवा रहे हैं. जबकि आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

Related Articles

Back to top button