राजस्थान में 10 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जयपुर-बीकानेर समेत यहां चल रहा सर्च ऑपरेशन

राजस्थान में 10 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में छापा मारा गया है. इस मामले में श्रीगंगानगर का अमनदीप चौधरी मुख्य आरोपी है. एसीबी जोधपुर भी इस प्रकरण में मामला दर्ज कर चुकी है. अब इस मामले में ईडी की टीम ने बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर में कार्रवाई की है

2 पूर्व मंत्रियों समेत कई मामलों में ईडी कस चुकी है शिकंजा

राजस्थान में इस महीने में ईडी की कई मामलों में कार्रवाई कर चुकी है. कल (24 अप्रैल) रात ही जल जीवन मिशन घोटाले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार किया था. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारा प्राइम सिटी लिमिटेड की लगभग 1023 एकड़ ज़मीन को अस्थायी रूप से अटैच कर लिया था. इसमें जयपुर, बीकानेर समेत देश के कई शहरों में कार्रवाई हुई थी. सबसे ज़्यादा ज़मीन बीकानेर में 168.5 एकड़ और सोलापुर में 125.5 एकड़ पाई गई. इसी महीने राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था.  ईडी की इस कार्रवाई को 50 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश से जुड़ा चिट फंड प्रकरण की बात सामने आई थी

Related Articles

Back to top button