राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था पर CM भजनलाल की बड़ी बैठक, अपराध को रोकने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश 

प्रदेश के कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अधिकारियों के साथ सीएम भजनलाल ने बैठक की. इस दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने और राजस्थान में अपराध नियंत्रण को लेकर गंभीर बातचीत की गई

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर नए आपराधिक विधियों के प्रभावी क्रियान्वयन (Effective enforcement of criminal laws) को लेकर समीक्षा बैठक ली. बैठक में गृह और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई

नागरिकों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कानूनों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रयास किए जाए, जिससे न्याय प्रणाली अधिक सशक्त और पारदर्शी बन सके. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इस दिशा में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए

Related Articles

Back to top button