राजस्थान में शूटिंग कर रहे कार्तिक आर्यन ने की सीएम भजनलाल से मुलाकात, बंद कमरे में क्या हुई बातचीत?

कार्तिक आर्यन लंबे समय से अपनी आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस फिल्म की शूटिंग की वजह से वह इन दिनों राजस्थान में हैं। हाल ही में वह राजस्थान के सीएम से मिले। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया काउंट पर इस मुलाकात की एक फोटो शेयर कर मुलाकात की जानकारी दी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत छोटे बजट की फिल्मों से की थी, लेकिन आज वे बड़े पर्दे पर सफलता की गारंटी बने हुए हैं। उनकी फिल्मों की रिलीज का लोगों को काफी इंतजार रहता है। सोनू के टीटू की स्वीटी, भूल भुलैया 2 और पति, पत्नी और वो जैसी फिल्मों से सुपरस्टार बने कार्तिक एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने को पूरी तरह से तैयार हैं।

हाल ही में एक्टर सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की हैष सामने आई फोटो में कार्तिक गुलाबी रंग की शर्ट और सफेद पैंट पहने दिख रहे हैं। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि कार्तिक आर्यन ने सीएम भजनलाल शर्मा से हुई इस मुलाकात को बेहद सम्मानजनक बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति, स्थापत्य और प्राकृतिक सौंदर्य की काफी तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि वह बार-बार यहां आना चाहते हैं।

शुरुआती दिनों में उन्हें काफी सपोर्ट किया था। साल 2014 में आई फिल्म ‘कांची – द अनब्रेकेबल’ में उनके साथ काम भी किया था। फिल्म के सेट से कार्तिक ने अपने मस्तीभरे बिहाइंड-द-सीन मोमेंट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं।

Related Articles

Back to top button