राजस्थान में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, मची अफरा-तफरी

गुरुवार दोपहर बाद राजस्थान में अचानक धरती डोली. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले भूंकप की आहट महसूस हुई. फिर तो जो जहां था, वो वहीं से सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगा. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक भूंकप की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार दोपहर बाद 5 बजकर 28 मिनट पर लोगों को हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए. इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर आ गए हैं

सोशल मीडिया पर चारों तरफ लोग भूकंप के झटकों की बात जर रहे हैं. हालांकि अभी इस घटना को लेकर किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. साथ ही हालांकि अभी तक इस भूकंप को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. माउंट आबू में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए

Related Articles

Back to top button