
राजस्थान के कई जिलों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर जयपुर, सीकर, झुंझुनूं सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में 10 सेकेंड तक धरती हिलती रही। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में स्थित था। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।
कम तीव्रता होने के कारण किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटकों के दौरान लोगों ने हल्के कंपन को महसूस किया और कुछ जगहों पर लोग एहतियातन घरों से बाहर भी निकल आए।
फरवरी में भी राजस्थान के कई जिलों में आए थे झटके
यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान में इस वर्ष भूकंप आया हो। इसी साल फरवरी महीने में भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धरती कांपी थी। हालांकि उस समय भी झटकों की तीव्रता कम थी, जिससे नुकसान नहीं हुआ था।
बीकानेर में आया था 3.6 तीव्रता का भूकंप
2 फरवरी को बीकानेर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। इसका केंद्र बीकानेर से करीब 72 किलोमीटर दूर जसरासर के पास जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।
जालोर और सिरोही में भी हिली थी धरती
13 फरवरी को जालोर जिले में भी भूकंप के झटके दर्ज किए गए थे। इसका केंद्र जालोर से करीब 85 किलोमीटर दूर निंबावास क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। जालोर और सिरोही जिले के कुछ हिस्सों में 3 से 4 सेकेंड तक कंपन महसूस किया गया।