राजस्थान में क्या चल रहा है? पहले वसुंधरा राजे और PM मोदी की मुलाकात, अब CM भजनलाल पहुंचे दिल्ली

राजस्थान के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इसके बाद अब अचानक CM भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा आ गया है. राजस्थान के सियासी गलियारे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी की मुलाकात के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इसके बाद मौजूदा सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा भी चर्चा का सबब बना हुआ है. इस मुलाकात और दौरे को लेकर सियासी अटकलों का बाजार गर्म है. लोग इन सियासी हलचलों को लेकर अपने-अपने कयास लगाते हुए दावे कर रहे हैं.

वसुंधरा राजे ने और पीएम मोदी के बीच बातचीत

वसुंधरा राजे ने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके कक्ष में मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो वसुंधरा राजे और पीएम मोदी में करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. दावा किया जा रहा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद बेहद खुश नजर आ रही थीं.

वसुंधरा राजे ने बीते 24 घंटे में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक्स पर डाली गईं 12 पोस्ट को रीपोस्ट किया है. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही हैं. 

Related Articles

Back to top button