
सीएम भजनलाल शर्मा 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है? इस सवाल का सीएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा, “नरेंद्र मोदी जी”
राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपना ‘फेवरेट एक्टर’ बताया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने उन्हें और पीएम दोनों को घेर लिया है
सीएम भजनलाल शर्मा 9 मार्च को IIFA अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया वालों ने उनसे पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है? इस सवाल का सीएम ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया और कहा,
इस पूरे मामले पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने दावा किया कि मुख्यमंत्री से पूछा गया सवाल उनके ‘पसंदीदा हीरो’ के बारे में था. भारद्वाज ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेसी एक परिवार के चरणों में घुटने टेककर, झूठ और धोखे की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए, वीडियो एडिट करके फर्जी स्क्रिप्ट लिखने का असफल प्रयास कर रहे हैं.