
पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के 2000 रुपये। अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी की फसल को हुए नुकसान का क्लेम। यही नहीं राजस्थान के 74 लाख किसानों को एक और खुशखबरी मिलने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐलान किया है कि जल्द ही किसानों के खाते में 9000 के बजाय 12000 रुपये आएंगे। राजस्थान सरकार इसकी तैयारी कर रही है।
पीएम फसल बीमा योजना के 3900 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करने के साथ यह ऐलान किया गया है। दरअसल देश के अन्य किसानों की तरह राजस्थान में भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से साल में 6000 रुपये मिलते हैं। इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 3000 रुपये अलग से दिए जाते हैं। अब राजस्थान सरकार इसमें 3000 रुपये का और इजाफा करने की तैयारी में है। मतलब किसानों को साल में 12000 रुपये मिलेंगे।
क्या है सीएम किसान सम्मान निधि योजना
राजस्थान में किसानों को केंद्र के अलावा अलग से आर्थिक मदद करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। उन्हें राज्य सरकार की ओर से अलग से पैसा दिया जा रहा है। अभी राजस्थान में किसानों को साल में 3000 रुपये दिए जाते हैं। यह पैसा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त की तरह ही 3 बार में आता है। अब इसे बढ़ाकर 6000 रुपये करने की तैयारी है। अगर यह होता है तो किसानों की खुशी डबल हो जाएगी।
मध्य प्रदेश में मिल रहे 12000 रुपये
मध्य प्रदेश के किसानों को पहले से ही साल में 12000 रुपये मिल रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से अलग से 6000 रुपये भी दिए जाते हैं। अब राजस्थान में भी इसकी तैयारी है।
सीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता
मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए अलग से कोई पात्रता की आवश्यकता नहीं है। जो पात्रता पीएम किसान सम्मान निधि के लिए निर्धारित है, वही इस योजना पर भी लागू होती है। दरअसल इस योजना की पात्रता की पहली शर्त यही है कि किसान का नाम पीएम किसान सम्मान निधि में होना चाहिए।
क्या खाते में नहीं आया पीएम फसल बीमा योजना का पैसा
केंद्र सरकार ने 11 अगस्त को 35 लाख किसानों के खाते में पीएम फसल बीमा योजना के क्लेम का पैसा भी भेजा है। किसानों के खाते में करीब 3900 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। अगर आपके खाते में पैसा नहीं गया है तो चिंता न करें। 8000 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जल्द ही आने वाली है।