राजस्थान में जारी शीतलहर के बीच बारिश का अलर्ट जारी हुआ है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी और बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होगी. ऐसे में कहा जा रहा है कि स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है.
राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां (School Holidays 2025) आगे बढ़ाई जा सकती हैं. इसकी चर्चा इसीलिए हो रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 14 जिलों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) की वजह से बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है. बारिश की वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी, और नौनिहालों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ेगा. ऐसे में कलेक्टर स्कूलों की छुट्टी आगे बढ़ाने का फैसला ले सकते हैं.
राजस्थान में कहां स्कूल खुले, कहां बंद?
राजस्थान के श्रीगंगानगर, कोटपूतली-बहरोड़, अलवर, हनुमानगढ़, खैरथल-तिजारा, सवाई माधोरपुर, चूरू, झालावाड़, बीकानेर, नागौर जिले में स्कूलों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. वहीं जयपुर, टोंक, करौली जिले में आज से स्कूल खुल गए हैं. चित्तौड़गढ़, कोटा, बांरा, डीग, भरतपुर और धौलपुर राजस्थान के वो जिले हैं जहां 9 जनवरी यानी कल से स्कूल खुलने वाले हैं.
राजस्थान के इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
आईएमडी के जयपुर केंद्र ने अगले 5 दिन का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, 9 जनवरी को चूरू और नागौर जिले में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. 10 जनवरी को कुछ जगह पर कोहरा छाय रहने की संभावना है. 11 जनवरी को बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में तेज हवाएं चलने, बिजली कड़कने और बारिश होने की संभवना है. 12 जनवरी को चूरू, झुंझुनू, नागौर, सीकर, अलवर और भरतपुर में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट है. साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली और धौलपुर में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 13 जनवरी को बारिश का अलर्ट नहीं है, लेकिन हवा में ठिठुरन बढ़ सकती है.
फतेहपुर-नागौर में 2 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 10 जनवरी की शाम से राज्य के उत्तर-पश्चिमी जिलों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इस विक्षोभ के कारण मकर संक्रांति से ठीक पहले 10 और 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. बीते 48 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान का फतेहपुर और पश्चिम का नागौर जिला सबसे ठंडा रहा है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि नागौर में 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन दो शहरों को छोड़कर, राज्य भर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है.