राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में अगले आदेश तक स्कूल बंद, मदरसों-आंगनबाड़ी में भी छुट्टी का ऐलान

राजस्थान के 28 शहरों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल (Mock Drill) के बाद बॉर्डर वाले जिलों में 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद (School Closed) कर दिया गया है. बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर कलेक्टर ने गुरुवार सवेरे इस संबंध में नया आदेश जारी करते हुए 8 मई 2025 से अगले आदेश तक स्कूल न खोलने और परीक्षाओं को स्थगित करने की बात कही है. यह आदेश आंगनबाड़ियों और मदरसों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स पर भी लागू होता है. कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर कोई संस्थान आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उस पर आपदा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी

अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार दोपहर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करते हुए सोशल मीडिया पर जारी राष्ट्र विरोधी दुष्प्रचार पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए. शाह ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही, अस्पतालों और अग्निशमन विभाग को इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. शाह ने बॉर्डर वाले राज्यों से कहा कि वे किसी भी स्थिति से निपटने के लिए SDRF, नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड और NCC सहित अन्य को अलर्ट पर रखें. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपालों, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया था

Related Articles

Back to top button