राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत ने मेट्रो से किया सफर, यात्रियों में सेल्फी लेने की मची होड़

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सादगी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने मंगलवार को अचानक मेट्रो में सफर करने का फैसला किया. मेट्रो में दिग्गज नेता को देखकर लोग हैरान रह गये.

 राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) ने दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की सवारी की. अशोक गहलोत को मेट्रो में देखकर यात्रियों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की भारी डिमांड है. अशोक गहलोत हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. चुनाव प्रचार कर उन्होंने गुरुग्राम के सिटी सेंटर से दिल्ली तक मेट्रो में यात्रा की. यात्रियों में अशोक गहलोत के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गयी. पूर्व मुख्यमंत्री का क्रेज यात्रियों के बीच जबरदस्त दिखाई दिया.

अशोक गहलोत के साथ सेल्फी लेने की होड़

कांग्रेस नेता ने भी मेट्रो में सवार यात्रियों को मायूस नहीं किया. सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि बहुत सहजता से कांग्रेस नेता के साथ यात्री सेल्फी ले रहे हैं. यात्रा के दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की. यात्री भी कांग्रेस के दिग्गज नेता से बातचीत कर काफी उत्साहित दिखे. अशोक गहलोत ने मंगलवार को मेट्रो के सफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज हरियाणा में चुनाव प्रचार खत्म कर गुड़गांव के सिटी सेंटर से दिल्ली तक मेट्रो में यात्रा की एवं सहयात्रियों से संवाद किया.”

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस नेता की भारी मांग

इससे पहले उन्होंने हरियाणा की कई विधानसभा सीटों पर चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनाव प्रचार में उतरे अशोक गहलोत ने बीजेपी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगे. हरियाणा के चुनाव प्रचार में उतरे अशोक गहलोत बीजेपी सरकार की नाकामियों को उजागर कर रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि जनता बीजेपी के कुशासन से ऊब चुकी है. इसलिए इस बार हरियाणा की जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे. 

Related Articles

Back to top button