राजधानी को मिली रफ्तार: ‘विकसित दिल्ली’ के लिए केंद्र ने दिए 821.26 करोड़, सीएम रेखा ने पीएम का जताया आभार

दिल्ली के विकास के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि को मंजूरी दी है। इसकी जानकारी खुद एक्स पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दी।

दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष सहायता राशि को मंजूरी दी है। यह फैसला ‘विकसित भारत’ के संकल्प को ‘विकसित दिल्ली’ में बदलने की दिशा में लिया गया है। 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि को मंजूरी दी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं। 

आगे लिखा कि इस राशि से स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जल, आवास, ऊर्जा और एमआरटीएस चरण-IV से संबंधित 33 परियोजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। यह निर्णय ‘विकसित भारत’ के संकल्प को ‘विकसित दिल्ली’ में बदलने की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। दिल्ली सरकार इन परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button