राइजिंग राजस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश करेगी सरकार, स्थापना दिवस के समारोह के अंतिम दिन कई सौगातें देंगे CM भजनलाल

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 9 से 11 दिसंबर 2024 तक राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया था। इस समिट में दुनियाभर के निवेशक शामिल हुए थे। समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश होने का दावा किया गया। समिट में कई एमओयू हुए जो राजस्थान को विकास की पथ पर ले जाएंगे। समिट में हुए एमओयू को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समीक्षा बैठक भी ले चुके हैं और एमओयू के आधार पर कार्य करने के निर्देश अफसरों को दिए गए। एमओयू को धरातल पर उतारने के तमाम प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 3 लाख करोड़ के निवेश कार्य जल्द ही धरातल पर उतरने वाले हैं।

सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड

राजस्थान दिवस समारोह के तहत राज्य सरकार की ओर से 25 मार्च से लगातार अलग अलग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार 31 मार्च को सात दिन के समारोह का अंतिम महोत्सव जयपुर में होने जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान में हुए एमओयू पर अब तक हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे। सरकार का दावा है कि निवेशकों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ निवेश करते हुए राजस्थान में उद्योग लगाएं ताकि उद्योगपतियों को भी लाभ मिले और राजस्थान के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।

राजस्थान को मिलेगी कई सौगातें

राज्य सरकार आज राज्य स्तरीय निवेश उत्सव का आयोजन कर रही है। इस उत्सव में नई नीतियों का विमोचन किया जाएगा। राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी लांच की जा रही है। साथ ही निवेशकों के लिए एमओयू ट्रेकिंग के लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जा रहा है। राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चेप्टर्स की भी शुरुआत होने जा रही है। इस मौके राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भी कई बड़ी सौगातें राजस्थान प्रदेश को देने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button