
वहीं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए मायावती निश्चित ही चुनौती है. इन दोनों से ताकतवर बनकर मायावती निकलेंगी. उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे थे. एबीपी न्यूज़ ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर से उत्तर प्रदेश और बिहार की सियासत पर बातचीत की. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जो काफी चर्चा में है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान और डॉ संजय निषाद के एनडीए में नाराजगी को लेकर भी ओमप्रकाश राजभर ने बड़ी बात कही है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में अक्सर आपको मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा होती है. एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के यहां एक बार मिलने गया था और उन्होंने कहा की आप इतना मेहनत करते हैं, अगर आप हमारी पार्टी में होते तो आपको मुख्यमंत्री बना देते. लेकिन हमने कहा कि हम आपकी पार्टी में नहीं आने वाले. हम अपनी पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. उनका कहना था की आप जैसा मेहनत करने वाला नेता हमारी पार्टी में नहीं है. आप हमारी पार्टी में आ जाइए. वैसे हम स्पष्ट करना चाहते हैं की हम उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले और बिहार के 32 जिलों में अपने पार्टी के विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं और एनडीए के साथ ही यूपी 2027 और बिहार 2025 में पूर्ण बहुमत सरकार बनाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है.
मायावती ने किया ऐतिहासिक काम- मंत्री ओम प्रकाशराजभर
वहीं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए मायावती निश्चित ही चुनौती है. इन दोनों से ताकतवर बनकर मायावती निकलेंगी. वह इन दोनों पार्टियों को पिछाड़ देंगी. लखनऊ से वह ऐतिहासिक काम करने जा रहीं हैं, इन दोनों पार्टियों की वो हवा निकाल देंगी. वहीं हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रोजगार मेला लगाकर 22000 लोगों को रोजगार देने का काम किया. सबको रोजगार नहीं दे सकते लेकिन हमारा प्रयास है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दें. अमन भाईचारा हमारे प्रदेश में बना रहे.
जो अपनेपत्नीका वोट नहीं दिला सकता वहPDAमें है- ओम प्रकाशराजभर
मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा कि – PDA में समाजवादी पार्टी के साथ कौन है. हकीकत तो यह है कि PDA में वह लोग हैं जो एक वोट अपनी पत्नी का दिलाने की हैसियत नहीं रखता. खुद समाजवादी पार्टी में रहने वाले एक नेता से हमारी बातचीत हुई है. वही अवध और मगध वाले अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि- 2014, 2017, 19,22, 2024 से लगातार चुनाव हार रहे अखिलेश यादव बिहार में सियासी उलटफेर का दावा कर रहे हैं. अपना तो जीत नहीं पा रहे हैं वहां जीताने जा रहे हैं. दरअसल वो भारतीय जनता पार्टी के B टीम के तौर पर काम करते हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग भारतीय जनता पार्टी को जिताते हैं.