योगी आदित्यनाथ की जबरा फैन! लखनऊ की इस लड़की ने बांह पर गुदवाया सीएम का टैटू, तस्वीर ने जीता सबका दिल

वैसे तो देशभर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन एक लड़की अपनी दीवानगी को लेकर सुर्खियों में है. यह लड़की लखनऊ की रहने वाली है. उस लड़की ने इन सब को पीछे छोड़ दिया है. वो सीएम योगी की इतनी बड़ी फैन है कि उसने अपनी बांह पर सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरे का टैटू बनवा लिया है

लड़की का ये टैटू वायरल
इस लड़की का नाम हिमांशी है. हिमांशी के टैटू की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस टैटू में सीएम की तस्वीर के नीचे मुख्यमंत्री योगी को प्रधानमंत्री बताया है. तस्वीर के नीचे लिखा है कि योगी आदित्यनाथ माननीय प्रधानमंत्री जी. जब हिमांशी के इस टैटू का वीडियो वायरल हुआ, तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई

सीएम योगी की प्रशंसक-हिमांशी
कई लोगों को सीएम योगी के प्रति लड़की का यह लगाव बेहद पसंद आ रहा है. वहीं, हिमांशी का कहना है कि वो सीएम की बहुत बड़ी प्रशंसक है और उनके काम करने के तरीके से बेहद प्रभावित है. उसने कहा की योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद जिस तरह यूपी में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया और महिलाओं के लिए भयमुक्त माहौल बनाया है. उससे वो बहुत ख़ुश है

Related Articles

Back to top button