
रजबपुर के वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय पहुंचे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी की जबरदस्त वकालत की। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता को सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कानून बताया। कहा कि यूसीसी किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय के विरोध में नहीं है। कानून महिला सशक्तिकरण का संवाहक है। उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद रविवार को करीब साढ़े तीन बजे वेंकेटेश्वरा विश्वविद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विश्वविद्यालय परिवार समेत स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। विश्वविद्यालय के मेजर ध्यानचंद खेल परिसर में आयोजित अभिनन्दन सम्मान में संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि, एमएलसी अशोक कटारिया, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, एमएलसी डा. हरि सिंह ढिल्लो ने मुख्यमंत्री को उत्तराखंड की टोपी, पटका, शॉल, गदा और भगवान वेंकटेश्वरा की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण और योग पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यूसीसी की जबरदस्त वकालत करते हुए कानून को संविधान सम्मत बताया। कहा कि यूसीसी सामाजिक समरसता व राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक कानून है। यूसीसी किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय के खिलाफ नहीं है। इससे महिला सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। लिंगीय असमानता का भेदभाव खत्म होने से निश्चित रूप से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। यूसीसी जबरन धर्मांतरण से प्रभावित महिलाओं के साथ ही युवा पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लागू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठित, सशक्त और आत्मनिर्भर समाज ही सशक्त राष्ट्र का आधार है। इस मौके पर वेंकेटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने कहा कि जाति, धर्म, संप्रदाय का भेदभाव मिटाकर सभी की जिम्मेदारी है कि देश को फिर से दुनिया का सिरमौर बनाने में सहयोग करना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम में पूर्व परिवहन मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया, गुरुकुल महाविद्यालय की आचार्या डा. सुमेधा, डा. मधु चतुर्वेदी, डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद, भाजपा जिलाध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कृष्णकांत दवे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. आशुतोष, डा. दिनेश गौतम, डा. राजवर्धन सिंह, डा. योगेश शर्मा, डा. नीतू पंवार, डा. एना ब्राउन, डा. लक्ष्मण सिंह, एसएस बघेल, मारूफ चौधरी, तरुण कंबोज, अरुण गोस्वामी, डा. मनीष कुमार, डा. स्नेहलता गोस्वामी, डा. राहुल अवस्थी, डा. श्रीराम गुप्ता, डा. प्रताप सिंह, विश्वास राणा आदि मौजूद रहे।