बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के नाम पर सभी नेताओं से रायशुमारी कर ली है जिसके बाद आज दोपहर तीन बजे वो वापस दिल्ली लौट जाएंगे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्ष और मंडलाध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े लखनऊ दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता रेखा वर्मा और महेन्द्र सिंह से मुलाकात की.
सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान सभी नेताओं से यूपी के अगले अध्यक्ष के नाम को लेकर मंथन किया गया है. सभी नेताओं ने विनोद तावड़े को यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए 2-2 नामों के सुझाव दिए हैं, सीएम योगी और केशव मौर्य ने भी अलग-अलग 2-2 नामों के सुझाव दिया है. हालांकि इस दौरान विनोद तावड़े की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात नहीं हो पाई, क्योंकि वो प्रयागराज में महाकुंभ के दौरे पर हैं.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष पद के नाम पर सभी नेताओं से रायशुमारी कर ली है जिसके बाद आज दोपहर तीन बजे वो वापस दिल्ली लौट जाएंगे. जहां यूपी बीजेपी नेताओं की ओर से सुझाए गए सभी नामों को हाईकमान को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद इन नामों पर चर्चा होगी.
माना जा रहा है कि जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में 23-24 तारीख़ को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी यूपी का दौरा करने वाले हैं. जिसके बाद बीजेपी के अगले अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. नए अध्यक्ष की नियुक्ति के लिहाज से उनका दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. इस महीने के आखिर तक बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.
इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी इस बार किसी ओबीसी या दलित चेहरे पर दांव लगा सकती है. इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं. इनमें दलित चेहरे के तौर पर पूर्व सांसद रामसकल और विद्यासागर सोनकर का नाम आगे चल रहा है वहीं ओबीसी चेहरे के तौर पर साध्वी निरंजन ज्योति और बाबूराव निषाद के नाम की भी चर्चा है.