यूपी ही नहीं देश-दुनिया में स्किल्ड युवा की मांग, इसके अनुरूप इनको तराशे

कौशल विकास दिवस पर हुए कार्यक्रम में सीएम योगी ने बताया कि सरकार दो करोड़ युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करवा रही है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी ही नहीं देश-दुनिया में स्किल्ड मैनपॉवर की जरूरत है। हमें युवाओं को इसकी मांग के अनुरूप तराशना होगा। युवा जिस क्षेत्र में खुद को आगे बढ़ाना चाहते हैं, उसकी पूरी जानकारी लें। तकनीकी क्षेत्र की जानकारी लें। बाजार की मांग के अनुरूप स्किल्ड हो।

सीएम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व युवा कौशल दिवस पर कौशल मेले व प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री, बाजार की मांग के अनुरूप को देखते हुए एनईपी 2020 के तहत हर छात्र को पढ़ाई के साथ कौशल विकास का कोर्स करना अनिवार्य किया गया है। माध्यमिक में भी युवाओं को ट्रेंड कर रहे हैं। युवा अब डुएल डिग्री भी ले सकते हैं। बशर्ते हमें टाइम मैनेजमेंट करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पहले हमें अपने युवाओं को प्रदेश, देश में ही रोजगार के लिए तैयार करना है। किंतु इसके बाद भी अगर वह बाहर जाना चाहते हैं तो आईटीआई, कौशल विकास केंद्र में उन्हें विदेशी भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण पर जोर दिया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य है जहां 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 प्रतिशत लोग कामकाजी वर्ग से हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को 2029 तक दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य युवाओं के सहयोग से ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि युवा हताश-निराश न हो, जूझते रहें। सही ट्रेनिंग लेकर वह अच्छा प्लेसमेंट पाएंगे। उन्होंने न्यू एज कोर्स ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और 3डी प्रिंटिंग की चर्चा की।

साथ ही परंपरागत ट्रेड जैसे प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और एसी मैकेनिक की मांग को भी रेखांकित किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मन्नू कोरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम आदि उपस्थित थे।

पिछले आठ वर्षों में परंपरागत उद्यमों को पुनर्जीवित किया

सीएम योगी ने बताया कि सरकार दो करोड़ युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट उपलब्ध करवा रही है, जिनमें से 50 लाख युवा अब तक लाभांवित हो चुके हैं। प्रदेश में 400 के करीब राजकीय और 3000 निजी आईटीआई चल रहे हैं।हमारा लक्ष्य है कि हर युवा को उसकी रुचि और योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर मिलें।

ओडीओपी से डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों मिला रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोजगार व कौशल विकास के कई अवसर हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान जैसी योजनाओं के माध्यम से परंपरागत उद्यमों को पुनर्जीवित किया गया है। इसी तरह उन्होंने कृषि क्षेत्र की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि सीएम युवा योजना में अब तक 50 हजार युवाओं को पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है।

एमएनएनआईटी के साथ एमओयू, स्किल रथ किया रवाना

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कौशल विकास मिशन ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज के साथ नॉलेज पार्टनर के रूप में एमओयू किया। सीएम ने उद्योग प्रतिनिधियों को ‘इंडस्ट्री एम्बेसडर’ सम्मान से भी सम्मानित किया। साथ ही प्रदेश में युवाओं के बीच आईटीआई व कौशल विकास मिशन से जुड़ी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पांच स्किल रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन 15 युवाओं को यूथ आइकन से किया सम्मानित
लखनऊ के निर्मल कुमार व पूजा पाल, बरेली के मुजीब खान, लखनऊ की पूजा विश्वकर्मा, करन निषाद अयोध्या, भूपेंद्र कुमार हरदोई, विकी कुमार नोएडा, शुभम राजपूत लखनऊ, अभिषेक वर्मा संभल, रुचि अंबेडकरनगर, मनीषा सोनकर प्रयागराज, संतोष पाल इटावा, कंचन बरेली, निशा जायसवाल गोरखपुर, अरुण कुमार गौतम लखनऊ।

Related Articles

Back to top button