
यूपी-हरियाणा सीमा पर निवाड़ा व कुर्डी में यमुना नदी पर बने पुलों के पास स्वागत द्वार बनवाने को पांच करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट मंजूर किया। इसके साथ ही प्रथम किस्त के 3.10 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
शासन में लोक निर्माण विभाग के अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों को उन स्थानों की सूची भेजी, जहां स्वागत द्वार बनने हैं। बागपत-सोनीपत मार्ग पर यमुना पुल निवाड़ा के पास में स्वागत द्वार बनाने को 2.01 करोड़ का बजट मंजूर कर प्रथम किस्त के 1.61 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं। छपरौली में बड़ौत-छपरौली-टांडा मार्ग पर कुर्डी से हरियाणा राज्य बार्डर की ओर उत्तर प्रदेश की सीमा पर खोजकीपुर यमुना पुल के पास स्वागत द्वार बनवाने के लिए 3.13 करोड़ रुपये मंजूर किए। इनमें से 2.50 करोड़ रुपये प्रथम किस्त के लिए अवमुक्त कर दिए हैं।
दोनों पुलों के पास स्वागत द्वार बनवाने तथा प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य सुंदरीकरण कार्य कराने को लोक निर्माण विभाग ने टेंडर छोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी।