यूपी में BJP ने हारी हुई इन 155 सीटों पर कसी कमर, 3 जिलों की 20 सीटों पर खास फोकस

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस विशेष एक्शन प्लान का मकसद है कि 2027 तक हर सीट पर बूथ स्तर तक संगठन पूरी तरह मजबूत किया जाए. इसलिए पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं. साल 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से कमर कस ली है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने 2022 में हारी और जीती सीटों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर विशेष एक्शन प्लान तैयार किया है. हारी हुई सीटों के लिए 6 कैटेगरी बनाई और जीती हुई सीटों को 4 वर्गों में बांट दिया है.

साल 2022 में बीजेपी ने 370 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी को 255 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. अब बीजेपी मिशन-27 के लिए हारी हुई सीटों पर सबसे अधिक फोकस कर रही है, जिसमें मैनपुरी, रायबरेली और आजमगढ़ की 20 सीट हैं, जहां सपा-कांग्रेस का प्रभाव माना जाता है.

1.कैटेगरी A- वे सीटें जहां 2022 में बीजेपी दूसरे स्थान पर रही. इन सीटों पर अभी से पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करने की योजना है.

2. कैटेगरी B- वे सीटें जहां बीजेपी तीसरे स्थान पर रही. यहां संभावित प्रत्याशियों की रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी और लगातार संगठनात्मक बैठकें होंगी.

3. कैटेगरी C- मैनपुरी, रायबरेली और आज़मगढ़ जैसी सीटें, जहां सपा या कांग्रेस का प्रभाव परंपरागत रूप से रहा है. यहां केंद्रीय पदाधिकारियों को लगातार सक्रिय रखा जाएगा.

4. कैटेगरी D- वे सीटें जहां बीजेपी 2022 में तो हारी थी लेकिन उपचुनाव में जीत हासिल की. इन पर वही पदाधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे जिन्होंने उपचुनाव में जीत दिलाई थी.

5. कैटेगरी E- सहयोगी दलों की हारी हुई सीटें. यहां बीजेपी और सहयोगी दल मिलकर चुनावी रणनीति बनाएंगे.

6. कैटेगरी F- मुस्लिम बाहुल्य सीटें जहां बीजेपी हारी थी. यहां अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों को सक्रिय कर मुस्लिम वोटों को साधने की रणनीति बनाई जाएगी.

वहीं बीजेपी ने जीती हुई सीटों के लिए 4 कैटेगरी बनाई हैं, बीजेपी ने पिछले चुनाव में जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी उन सीटों के लिए भी पार्टी ने चार स्तर का खाका खींचा है.

1. कैटेगरी A- वे सीटें जहां बीजेपी 2022 में भारी बहुमत से जीती थी। इन पर पुरानी टीम को ही जिम्मेदारी मिलेगी.

2. कैटेगरी B- वे सीटें जो 2017 में हारी गईं लेकिन 2022 में बीजेपी ने जीतीं. यहां बूथवार विश्लेषण होगा कि किन बूथों पर 2017 में कमजोर प्रदर्शन रहा और 2022 में वहां कितना सुधार हुआ.

3. कैटेगरी C- वे सीटें जिन पर बीजेपी में आए दूसरे दलों के नेताओं ने टिकट पाकर जीत दर्ज की. यहां प्रत्याशी और पार्टी के योगदान का प्रतिशत तय किया जाएगा.

4. कैटेगरी D- मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की वे सीटें जहां बीजेपी को जीत मिली, जैसे रामपुर और कुंदरकी. यहां विशेष निगरानी और अलग रणनीति लागू होगी.

हर सीट पर बूथ स्तर तक संगठन पूरी तरह मजबूत हो

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस विशेष एक्शन प्लान का मकसद है कि 2027 तक हर सीट पर बूथ स्तर तक संगठन पूरी तरह मजबूत किया जाए. पार्टी का जोर उन सीटों पर है जहां 2022 में हार का सामना करना पड़ा था, ताकि अगली बार कोई कमी न रह जाए.

Chase was educated at Riverdale Country School, 16 an independent day school in the Riverdale neighborhood of New York City, before being expelled. Trail cameras play an important role in capturing beautiful images of the wild. Anyone can be fly, race has no bearing on who is fly and who is not. This posture is more frequent in crests than in charges on shields - see for example the UK's Royal crest on the right.

Related Articles

Back to top button