
उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 जुलाई, सोमवार को देर रात 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें कई अहम जिलों के अधिकारियों का तबादला किया गया है. उत्तर प्रदेश में सोमवार, 28 जुलाई देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 23 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें गोरखपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी के साथ-साथ अयोध्या के मंडलायुक्त भी शामिल हैं. यह तबादले ऐसे वक्त में किए गए हैं जब राज्य को नया मुख्य सचिव मिलने या मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सेवा विस्तार के आसार हैं. IAS मनोज कुमार सिंह 31 जुलाई को रिटायर होंगे.
हालिया फेरबदल में अयोध्या के मंडलायुक्त रहे IAS गौरव दयाल को अब गृह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं सचिव गृह, एवं सतर्कता विभाग संभाल रहे IAS राजेश कुमार अब अयोध्या के नए कमिश्नर होंगे.गाजियाबाद के जिलाधिकारी IAS दीपक मीणा अब सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के डीएम होंगे. गोरखपुर के डीएम IAS कृष्णा करुणेश अब नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी होंगे. वहीं प्रयागराज के डीएम IAS रवींद्र कुमार मंदर अब गाजियाबाद के जिलाधिकारी होंगे. साथ ही गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी की भूमिका अदा कर रहे IAS मनीष कुमार वर्मा अब प्रयागराज के डीएम होंगे. गौतमबुद्धनगर की बात करें तो कासगंज में डीएम रहीं IAS मेधा रूपम अब यहां की जिलाधिकारी होंगी.
बहराइच की डीएम रहीं IAS मोनिका रानी अब बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात होंगी. वहीं गोंडा की डीएम IAS नेहा शर्मा, निबंधन की प्रभारी महानिरीक्षक होंगी. इसके साथ ही ललितपुर के नए डीएम IAS अमनदीप डुली होंगे.
कानपुर देहात का डीएम कौन?
उप्र चीनी निगम लिमिटेड में अपर आयुक्त (प्रशासन), गन्ना एवं प्रबंध निदेशक पद पर तैनात IAS प्रणय सिंह अब कासगंज के जिलाधिकारी होंगे. वहीं कानपुर देहात के डीएम IAS आलोक सिंह अब विशेष सचिव, राज्य संपत्ति विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. IAS कपिल सिंह अब कानपुर देहात के डीएम होंगे. इसके साथ ही ललितपुर के डीएम IAS अक्षय त्रिपाठी, बहराइच के जिलाधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
मिर्जापुर में भी नया डीएम
इस प्रशासनिक फेरबदल में मिर्जापुर को भी नया डीएम मिला है. IAS पवन कुमार गंगवार, अब मिर्जापुर के जिलाधिकारी होंगे. साथ ही मिर्जापुर की डीएम रहीं IAS प्रियंका निरंजन अब गोंडा की जिलाधिकारी होंगी. IAS प्रणता ऐश्वर्या अब सीतापुर की मुख्य विकास अधिकारी होंगी. वह अभी तक नमामि गंगे एवं जलापूर्ति विभाद में बतौर विशेष सचिव सेवाएं दे रहीं थीं. इसके साथ ही IAS जयनाथ यादव अब कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव होंगे. IAS मिनिष्ती एस. , अब यूपी की गन्ना आयुक्त की भूमिका का निर्वहन करेंगी.
झांसी के कमिश्नर को मिला प्रभार
बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ IAS अमृत त्रिपाठी अब उच्च शिक्षा विभाग के सचिव होंगे.साथ ही IAS डॉ. सारिका मोहन, वित्त विभाग की सचिव का जिम्मा संभालेंगी. झांसी मंडल के मंडलायुक्त IAS बिमल कुमार दुबे को नया प्रभार मिला है. वह मौजूदा पद के साथ-साथ बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ की भी भूमिका अदा करेंगे. IAS प्रमोद कुमार उपाध्याय अब समाज कल्याण विभाग में बतौर सचिव अपनी सेवाएं देंगे.