यूपी में बंपर भर्ती की तैयारी! इन खाली पदों को भरा जाएगा, जल्द प्रक्रिया होगी शुरू

उत्तर प्रदेश में जल्द ही होमगार्ड की भर्ती के साथ प्लाटून कमांडरों के रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी. ये पूरी प्रक्रिया अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव से पहले होगी. उत्तर प्रदेश में जल्द ही 44 हजार पदों पर होमगार्ड की भर्ती शुरू होने जा रही हैं. जिसके साथ ही प्लाटून कमांडर पदों पर भी भर्ती होगी. राज्य सरकार होमगार्ड संगठन में 2314 पदों पर प्लाटून कमांडरों की भर्ती की जाएगी. प्रदेश में अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों ही राज्य में होमगार्ड संगठन को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी, जिसमें उन्होंने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरह अलग बोर्ड गठित करने की नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए थे. इसके लिए अलग से नियमावली तैयारी करने को भी कहा गया था. 

यूपी में जल्द होगी बंपर भर्ती

यूपी के होमगार्ड संगठन में क़रीब 44 हजार पद खाली है, इनमें 783 पद कंपनी कमांडर, 770 पदों पर सहायक कंपनी कमांडर और 2314 पदों पर प्लाटून कमांडर की भर्ती होनी है. इनके अलावा 43,327 होमगार्ड के पद खाली पड़े हैं. जिन्हें भरने के सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं. 

इन तमाम पदों को अलग-अलग चरणों में भरा जाएगा. सीएम योगी ने होमगार्ड की भर्ती की चयन प्रक्रिया क्या हो? किसे प्राथमिकता दी जाए इसे लेकर भी अपने सुझाव और सिफारिशें की है. इससे पहले होमगार्ड पदों पर मंडल स्तर पर भर्तियां की जाती थी लेकिन अब इसके लिए बोर्ड का गठन किया जाएगा. 

लिखित परीक्षा के ज़रिए होगा चयन

होमगार्ड संगठन की भर्ती के लिए भी लिखित परीक्षा कराई जाएगी. जिसमें ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगा जिसके पास आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण या अनुभव होगा. होमगार्ड पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक होगा. 

सीएम योगी ने जल्द ही होमगार्ड की भर्ती के लिए नया बोर्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं. पंचायत चुनाव से पहले होमगार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 

Related Articles

Back to top button