यूपी में एक्सप्रेसवे के लिए सीएम योगी के नए निर्देश, अब नया प्लान लेकर आई सरकार, जानिए वजह

UP Politics: सीएम योगी ने एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. ताकि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को उपचार मिल सके.

UP Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसों को देखते हुए अहम निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने सभी एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह है. अस्पताल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. ताकि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को तत्काल उपचार की व्यवस्था मिल सके. सीएम योगी ने सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में निर्देश दिए, इसके साथ ही मंडलीय अस्पतालों में ट्रामा सेंटर और एंबुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक की, जिसमें उन्होंने कई अहम बातें कही. सीएम योगी ने इस बैठक के बारे में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ‘सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के समय से उपचार के लिए एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ फूड प्लाजा की तरह अस्पताल की व्यवस्था करें. साथ ही, सभी मंडल मुख्यालयों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस एवं ट्रेंड स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित की जाए.’ 

सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश
सीएम योगी ने इसके साथ ही एक्सप्रेस वे और हाईवे किनारे शराब की दुकानों को लेकर भी अहम निर्देश दिए और साफ कहा कि हाईवे या एक्सप्रेस वे किनारे शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए. हाईवे पर शराब की दुकानों के साइन बोर्ड को भी छोटा करने को कहा गया है. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे के किनारे शराब की दुकानें बिल्कुल न हों. शराब की दुकानों के साइनेज को छोटा किया जाए. बिना परमिट की बसें सड़कों पर न चलने पाएं. डग्गामार वाहनों एवं ओवरलोडेड ट्रकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. दूसरे प्रदेश से आने वाले बिना परमिट के वाहनों को बॉर्डर पर रोकें. ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन एवं व्हीकल एसोसिएशन से संवाद स्थापित कर यह सुनिश्चित कराएं कि लंबी दूरी के वाहनों पर दो ड्राइवर हों.’

इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे एवं हाईवे पर क्रेन, पेट्रोलिंग वाहन और एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाए. प्रदेश में NHAI की सड़कों पर कैमरे स्थापित कराएं एवं स्थानों को चिह्नित कर फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जाए। प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज अवश्य लगाए जाएं. 

Related Articles

Back to top button