
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच संपन्न हुआ था। इसके बाद बोर्ड ने 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया है। अब परीक्षार्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
ताजा अपडेट के अनुसार, 9 अप्रैल के बाद से परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट तैयार होने में लगभग 15 दिन का समय लगेगा। ऐसे में संभावना है कि (UP Board Result 2025) अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।