यूपी के इस शहर से हरियाणा तक चलेगी डायरेक्ट मेट्रो, बीच में पड़ेंगे 50 स्टेशन

उत्तर प्रदेश से हरियाणा तक अब डायरेक्ट मेट्रो का संचालन होगा। इससे यूपी से हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए जाम में फंसने का झंझट खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं कि यह लाइन किन-किन स्टेशनों को जोड़ेगा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को केंद्र सरकार की तरफ से नया तोहफा मिला है। पीएम मोदी ने मेट्रो के चौथे फेज में बनने वाले रिठाला-कुंडली सेक्शन का शिलान्यास किया। इससे गाजियाबाद से हरियाणा के शहरों तक की डायरेक्ट मेट्रो मिल जाएगी, जिससे बार-बार मेट्रो बदलने की झंझट कम हो जाएगी। 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में बनने वाले 26.463 किलोमीटर के रिठाला – नरेला – नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। यह कॉरिडोर राजधानी दिल्ली, हरियाणा और गाजियाबाद के बीच की कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा। कॉरिडोर को मंजूरी की तारीख से 4 साल में पूरा करने का लक्ष्य है।
दिल्ली सरकार को कितना खर्च देना होगा?
इस कॉरिडोर की कुल लागत 6,230 करोड़ रुपए है। इसमें दिल्ली में कुल 5685.22 करोड़ रुपए का निर्माण होगा जबकि हरियाणा में बनने वाली लाइन में 545.77 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस खर्च को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बांटा गया है। दिल्ली में बनने वाली मेट्रो लाइनों के कुल खर्च में केंद्र सरकार 40 प्रतिशत योगदान देगी, जबकि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 1,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगा। इसके अलावा, 37.5 प्रतिशत खर्च दिल्ली मेट्रो को लोन के रूप में मिलेगा और 20 प्रतिशत खर्च दिल्ली सरकार देगी।

Related Articles

Back to top button