यूपी के अफसरों की इस हरकत से परेशान सीएम योगी भड़के, कहा – पहले लीजिए परमिशन फिर…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के बहाने बार-बार दिल्ली जाने वाले अफसरों के दौरे पर कड़ी नाराजगी जताई है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने कहा कि  अब से कोई भी अधिकारी सक्षम स्तर से अनुमति लेने के बाद ही प्रदेश के बाहर जाए. उन्होंने कहा, दिल्ली में किसी मीटिंग में कौन सा अधिकारी जा रहा है, उसकी पूरी रिपोर्ट से उन्हें भी अवगत कराया जाए

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सभी मंत्रियों के साथ विभागीय कामकाज को लेकर बैठक की, इस दौरान कामकाज को लेकर समीक्षा के दौरान सीएम योगी ने ये बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कुछ अधिकारियों का मीटिंग के नाम पर अक्सर दिल्ली जाना ठीक नहीं है. अगर जाना जरूरी है तो उचित कारण बताएं और सक्षम स्तर से अनुमति लेने के बाद ही प्रदेश छोड़ें 

सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश
सीएम योगी ने बैठक में सभी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में कामकाज को लेकर कामकाज पर नजर बनाए रखने और समीक्षा के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था को दस खरब बनाने को ध्यान में रखकर लगातार बैठकें की जाएं और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरे प्रयास हों. उन्होंने कहा कि सभी प्रभार वाले मंत्री समय-समय पर अपने प्रभार वाले जिलों में जनता के बीच जाए और सरकार के कामों का जिक्र करें

मुख्यमंत्रियों ने मंत्रियों को जनता के बीत महाकुंभ के बारे में चर्चा करने के निर्देश भी दिए और कहा कि वो लोगों को महाकुंभ में सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर बात करें और उन्हें वहां के वीडियो भी दिखाएं. सीएम ने बैठक में महाकुंभ के उस वीडियो को भी दिखाया जिसे जनता को दिखाने के लिए बनाया गया है.  सीएम योगी की ये बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही हैं क्योंकि रविवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी

Related Articles

Back to top button