यूपी इन 100 से ज्यादा विधायकों टिकट काट सकती है BJP! सियासी हलचल तेज

भारतीय जनता पार्टी जल्द ही उत्तर प्रदेश में एक इंटरनल सर्वे कराएगी, जिसमें पार्टी के सभी विधायकों के काम काज का निरीक्षण किया जाएगा. इस सर्वें को लेकर पार्टी में हलचल तेज है.

उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. बीजेपी ने इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है. जल्द ही बीजेपी एक इंटरनल सर्वें शुरू करने जा रही है, जिसमें सभी विधायकों के परफॉर्मेंस की जांच परख की जाएगी. इस खबर से पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा ने 2027 विधानसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों के कामकाज और जनता में पकड़ को लेकर सर्वे कराने का फैसला किया.  इस सर्वे में जिन विधायकों की पकड़ जनता में कमजोर होगी या फिर क्षेत्र में उनकी सक्रियता और परफ़ॉर्मेंस ठीक नहीं होगी उनका टिकट कटना तय है. 

बीजेपी कराएगी विधायकों का आंतरिक सर्वे

बीजेपी के इस इंटरनल सर्वे को लेकर अभी से पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है. सूत्रों की माने तो भाजपा सौ से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है. खबर ये भी है इस इंटरनल सर्वे के लिए पार्टी किसी निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दे सकती है ताकि निष्पक्ष रिपोर्ट सामने आ सके. 

इस आंतरिक सर्वे में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों और संगठन की रिपोर्ट को भी आधार बनाएगी. ये सर्वें तीन स्तर पर किया जाएगा. जिसमें संगठन की राय, जनता का फीडबैक और चुनावी संभावना का आंकलन होगा. इसके साथ ही इस बात पर नजर होगी कि विपक्ष द्वारा इस सीट पर किस प्रत्याशी पर दांव लगाया जा सकता है. 

2027 के चुनाव पर पार्टी की नजर

बीजेपी के इस आंतरिक सर्वें की कवायद से साफ है पार्टी इस बार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता. पार्टी नेतृत्व का एक ही लक्ष्य है यूपी में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना. इस लक्ष्य में अगर कोई भी बाधा आती है तो पार्टी उसे साइड करने में दे नहीं लगाएगी. 

माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व का काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं कि विधायक जनता से दूर हो रही है और उनकी अपने क्षेत्र में सक्रियता भी नहीं है जिसकी लोगों में उनके प्रति नाराजगी बढ़ रही है. इस सर्वे का संदेश एकदम साफ़ है कि अभी से पूरी तैयारी में जुट जाएं नहीं तो टिकट कटने से कोई नहीं रोक सकता है. 

It is designed to defend against any airborne threat, apart from aircraft and helicopters, and can also intercept supersonic aircraft and missiles. The best way to demonstrate the merits of our modifications was to compare them to a known baseline. Also none of the Directors on board hold the office of Director in more than 15 public limited companies.

Related Articles

Back to top button