
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हाल ही में पाड होटल की सुविधा शुरू की गई है। इसलिए बाहर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़न वाले यात्री जरूरत पड़ने पर इस पाड होटल में ठहर सकते हैं। जहां यात्रियों के लिए इंडोर गेम की सुविधा भी है।
इसके अलावा इस पॉड होटल के लाउंज एरिया में बैठकर काम करने की सुविधा भी है। इससे यात्रियों को बैठकर कुछ घंटे समय व्यतीत कर पाना आसान होगा। छह घंटे के लिए 400 और एक दिन के लिए 600 रुपये किराया भुगतान कर यात्री यह सुविधा ले सकते हैं।
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन यलो लाइन व एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ इंटरचेंज स्टेशन है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी जुड़ा हुआ हैं, जहां से प्रतिदिन पांच लाख यात्री देश के विभिन्न शहरों के लिए सफर करते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अनुसार संपत्ति विकास नीति के तहत कई मेट्रो स्टेशनों पर माल, रेस्तरां, दफ्तरों के लिए कार्यालय, व्यवसायिक केंद्र इत्यादि विकसित किए हैं। इसी क्रम में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 3141 वर्ग मीटर में पॉड होटल बनाया गया है।
जिसे एक निजी एजेंसी संचालित कर रही है। फिलहाल इसमें 70 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन 50 से 60 लोग यहां ठहर रहे हैं। इसे जून में इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। तक इसमें करीब 250 लोग ठहर सकेंगे।
इसके लाउंज एरिया में मिनी थियेटर, पूल टेबल, फूसबाल टेबल सहित विभिन्न बोर्ड गेम की सुविधा दी गई है। छह घंटे के लिए 400 और एक दिन के लिए 600 रुपये किराया निर्धारित है। बुकिंग.काम, मेकमाईट्रिप सहित कई आनलाइन साइट से बुक किया जा सकता है।
डीएमआरसी का कहना है कि यात्री किराया के अनुसार संपत्ति विकास से राजस्व जुटाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं। इससे संपत्ति विकास से मेट्रो का राजस्व 20 प्रतिशत बढ़ा है। हाल के समय में मालवीय नगर, फरीदाबाद सेक्टर 20बी, पंजाबी बाग, नोएडा इलेक्ट्रानिक सिटी व आजादपुर स्टेशन पर भी खुदरा शॉप, फूड, रेस्तरां, कार्यालय, बैंक्वेट हाल इत्यादि बनाए गए हैं।
इसके अलावा छह स्टेशनों के पास संपत्ति विकास की योजनाओं पर जल्दी काम शुरू होगा। इसमें माेहन इस्टेट, कोहाट एंक्ले, आजादपुर, ढांसा बस स्टैंड व आनंद विहार शामिल हैं। इसलिए ये स्टेशन भी व्यवसायिक गतिविधियों के केंद्र बनेंगे।