‘मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी’, चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे

प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर चिली के राष्ट्रपति 1-5 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर हैं। यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। यह राष्ट्रपति बोरिक की भारत की पहली यात्रा है। नई दिल्ली के अलावा राष्ट्रपति बोरिक आगरा, मुंबई और बंगलूरू का दौरा करेंगे। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट ने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने पीएम मोदी को इस वक्त का सबसे ताकतवर नेता बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल में प्रधानमंत्री मोदी सबसे अहम खिलाड़ी हैं। भारत के भू-राजनीतिक रुख पर बोलते हुए चिली के राष्ट्रपति ने कहा, ‘…भारत विश्व में शांति के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी की आजकल एक अजीब स्थिति है कि वे दुनिया के हर नेता व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर सकते हैं। वे यूरोपीय संघ, ब्रिक्स या ईरान और BRICS में लैटिन अमेरिकी नेताओं समेत सभी से संपर्क कर सकते हैं, उन्हें अहम सुझाव दे सकते हैं। यह कुछ ऐसा है, जो अब कोई अन्य नेता नहीं कर सकता। आप आजकल भू-राजनीतिक माहौल में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं…।’




Related Articles

Back to top button