मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक ने न्यायालय निर्माण की रखी मांग

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने सीएम से मिलकर अपने विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और समाधान की मांग की। साथ ही जिला न्यायालय निर्माण का कार्य जल्द शुरू कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने विधायक को अविलंब रुके कार्यों को शुरू कराने का आश्वासन दिया। विधायक रमेश जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर चंदौली मुख्यालय पर न्यायालय निर्माण कार्य शुरु कराये जाने की मांग किया। इसके अलावा बबुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानव संसाधन एवं उपकरण की व्यवस्था कराकर अस्पताल की शुरुआत कराने की बात रखी। इसके साथ ही बबुरी चंदौली क्षेत्र को सिंचाई के लिए गंगा नगर से जोड़ने, नियामताबाद में अर्धनिर्मित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण को पूरा कराकर पठन-पठान कार्य शुरू कराने की मांग किया। नगर पालिका परिषद दीनदयालनगर के 20 मुख्य मार्गो के नगर पालिका द्वारा निर्माण न कराए जाने के कारण उसे लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कराने और दीनदयालनगर नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए अतिरिक्त धन आवंटन की मांग किया।

Related Articles

Back to top button