
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने दांतों के इलाज के लिए जयपुर के मानसरोवर स्थित निजी डेंटल क्लीनिक पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने दांतों की रूटिन जांच करवाई। इस दौरान करीब दो घंटे तक वे क्लीनिक में रहे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को अपने दांतों की रूटीन जांच और उपचार के लिए मानसरोवर स्थित माहेश्वरी डेंटल क्लीनिक पहुंचे। सीनियर डेंटिस्ट डॉ. नीलम माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री के दांतों की जांच की और उनका रूट कैनाल ट्रीटमेंट (RCT) किया।
सूत्रों के मुताबिक, इलाज में लगभग दो घंटे से अधिक का समय लगा, जिसके चलते मुख्यमंत्री पूरे समय क्लीनिक में ही मौजूद रहे। इस दौरान एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। बता दें कि डॉ. नीलम माहेश्वरी, डॉ. दीपक माहेश्वरी की पत्नी हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे के चलते क्लीनिक के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इलाज के बाद मुख्यमंत्री बिना किसी सार्वजनिक टिप्पणी के अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।