मुख्यमंत्री बोले-अपने आकाओं संग सो गया सोतीगंज, अब एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल और खेल से पहचान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कहा कि अब मेरठ की पहचान बदल चुकी है। सोतीगंज और उसका अवैध कारोबार इतिहास बन गया है। अब शहर को एक्सप्रेसवे, रैपिड रेल और खेल के सामान के लिए पहचाना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मेरठ को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने शहर में नई टाउनशिप परियोजना का भूमि पूजन किया और इसे नए मेरठ की तस्वीर की शुरुआत बताया।

सीएम योगी ने कहा, आज मेरठ में न्यू टाउनशिप की नींव रखी गई है और अब नए मेरठ की तस्वीर जल्द ही सभी के सामने होगी। यह योजना मेरठ के नागरिकों के लिए आधुनिक और सस्ती जीवनशैली लेकर आएगी। 

शहर की पहचान बदल देगी योजना: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन के अंतिम सोमवार को शिलान्यास कर सभी को बधाई देता हूं। यह एनसीआर की ऐसी परियोजना है जिसे आज यहां प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2517 करोड़ की इस परियोजना को 750 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आवासीय, औद्योगिक और कमर्शियल सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे लोगों को रहने, व्यापार और रोजगार की सभी जरुरतें एक ही क्षेत्र में मिलेंगी, जो शहर की पहचान को पूरी तरह से बदल देगा। उन्होंने कहा कि इस टाउनशिप में लोगों को सस्ते दामों में घर उपलब्ध कराए जाएंगे, और यह योजना मेरठ के स्मार्ट सिटी मिशन को भी मजबूती देगी।

सीएम बोले- अपने आकाओं के साथ सो गया सोतीगंज
अपने संबोधन में सीएम योगी ने मेरठ के अतीत को याद करते हुए कहा, याद कीजिए, ये वही मेरठ है जो कभी सोतीगंज के नाम से जाना जाता था। लेकिन आज सोतीगंज अपने आकाओं के साथ सो गया है… सोतीगंज समाप्त। 

कहा कि सपा और कांग्रेस दंगा भी करते हैं और सोतीगंज के व्यापारियों की चरण वंदना करते हैं। सोतीगंज उनकी पहचान थी हमारी पहचान विकास, खुश हाली की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें स्वदेशी को अपनाना होगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट भी स्वदेशी का अभियान है।

अब रैपिड़ और खेल से शहर की पहचान: योगी आदित्यनाथ
उन्होंने आगे कहा कि अब मेरठ की पहचान बदल चुकी है- 12 लेन एक्सप्रेस हाईवे, रैपिड रेल प्रोजेक्ट, और ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना में खेल सामग्री के उत्पादन केंद्र के रूप में मेरठ की पहचान बन रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में मेरठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का विकास केंद्र बनेगा।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी, प्रशासन भी रहा चौकस
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में शहरवासियों की भागीदारी रही। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे  मेरठ के सुनहरे और सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम  बताया।

Related Articles

Back to top button