
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेश्वर धाम पहुंचे. यहां प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव के समापन क्रार्यक्रम में सीएम ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मंच पर पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लिया। फिर श्रद्धालुओं को संबोधित किया. सीएम मोहन यादव ने मंच से ही प्रदेश में कुपोषण को दूर करने का तरीका बता दिया
मंच से सीएम ने कुपोषण को लेकर कहा कि गाय के दूध से अपने आप ही कुपोषण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा
क्या बोले सीएम
श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारे यहां बच्चों को लेकर कुपोषण- कुपोषण करते हैं. महिला बाल विकास से जीवन भर जोड़ने से कोई फायदा नहीं. गाय का दूध पिला दो अपने आप पोषित हो जाएगा, ठीक हो जाएगा. कुपोषण महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं से नहीं बल्कि गाय पालन से दूर होगा. मेरा मानना है कि शराब की दुकानों की जगह दूध की दुकानें खोली जानी चाहिए
क्षिप्रा के पानी को लेकर बोले
सीएम ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि शिप्रा नदी बरसाती नदी है और मार्च के महीने में ही सूख जाती है. लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगला सिंहस्थ जब होगा, तो हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि लोग शिप्रा के पानी में ही स्नान करेंगे. अब क्षिप्रा में पूरे साल पानी बहता रहे, इसको लेकर भी व्यवस्था की जा रही है
कुबेश्वर धाम में पहुंचे 30 लाख लोग
बता दें कि प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बीते 6 दिन में करीब 30 लाख लोग कुबेरेश्वर धाम आ चुके हैं. यहां शिवपुराण कथा के साथ एक करोड़ रुद्राक्ष अभिमंत्रित किए गए हैं. धाम की विठलेश सेवा समिति के मुताबिक, धाम में रोजाना करीब 10 लाख लोग कथा सुनने आ रहे हैं. समिति ने शनिवार को घोषणा की है कि यहां हर दिन एक कन्या का निशुल्क विवाह कराया जाएगा. पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विठलेश सेवा समिति की ओर से धाम पर प्रतिदिन एक कन्या का विवाह कराया जाएगा. इस तरह समिति साल भर में 365 लड़कियों की शादी कराएगी