
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दश की महिलाएं सशक्त हो रही हैं और हर क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका होगी, चाहे विज्ञान हो, राजनीति हो, कोई भी क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में मातृशक्ति की भागीदारी है, उनका पूरा योगदान है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मातृशक्ति की बड़ी भूमिका होगी।
डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता शिखर सम्मेलन में सीएम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में डायरेक्ट सेलिंग महिला उद्यमिता शिखर सम्मेलन-2025 में भाग लिया।