
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद धनंजय मुंडे का पहला बयान भी सामने आ गया है उन्होंने मंत्री पद छोड़ने का कारण बताया है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सीएम फडणवीस ने इस बारे में जानकारी दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है। मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्रवाई के लिए इसे राज्यपाल को भेज दिया है। बता दें कि बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को मास्टरमाइंड बताया गया है। इसके बाद से ही धनंजय मुंडे पर अपने पद से इस्तीफा देने का दवाब था। धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे और इसके पीछे के कारण के बारे में जानकारी दी है।
क्या बोले धनंजय मुंडे?
धनंजय मुंडे ने कहा- “मेरी पहले दिन से ही यही मांग रही है कि बीड जिले के मासाजोग निवासी स्वर्गीय संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कल जो तस्वीरें सामने आईं, उन्हें देखकर मन बहुत व्यथित हो गया। इस मामले की जांच पूरी हो चुकी है और न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। साथ ही न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव रखा गया है। अपनी सूझबूझ को याद करते हुए और पिछले कुछ दिनों से मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टरों ने मुझे अगले कुछ दिनों तक इलाज कराने की सलाह दी है। इसलिए, चिकित्सा कारणों से भी मैंने मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल में अपने मंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया है।
क्यों हुई थी सरपंच संतोष देशमुख की हत्या?
बीते साल महाराष्ट्र के बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख को बीते साल 9 दिसंबर को अगवा कर लिया गया था। देशमुख कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश कर रहे थे। संतोष देशमुख को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया और इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। CID ने बीते 27 फरवरी को इस मामले में चार्जशीट दायर की है। वहीं, संतोष देशमुख को प्रताड़ित करने और उनकी हत्या की कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।