प्रयागराज में लगे महाकुंभ के दौरान प्रशासन और फायर ब्रिगेड के साथ ही लोगों की तत्परता की वजह से एक और बड़ा हादसा टल गया. शनिवार को यहां एक कार में आग लग गई. महाकुंभ में शनिवार को एक बार फिर से बड़ा हादसा टल गया. यहां खड़ी एक कार में आग लगी, हालांकि इस घटना की जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई और फिर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन जिस गाड़ी में आग लगी थी वो आधी जल गई है.
इस घटना के संबंध में अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, “हमारे पास अनुराग यादव के नाम के व्यक्ति से कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी. इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. सब लोग सुरक्षित हैं. ये जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है.” इससे पहले बीते दिनों भी एक बड़ा अग्निकांड हुआ था. हालांकि उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन गीताप्रेस का काफी नुकसान हुआ था.
अधिकारियों की हुई थी बैठक
उस घटना के बाद एलपीजी सुरक्षा पर एक विशेष बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में विभागीय अधिकारियों, एलपीजी वितरकों, गैस कंपनियों के प्रतिनिधियों और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान एलपीजी के रिसाव से हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए.
महाकुंभ मेला में आकस्मिकता से निपटने की तैयारी भी है. मेला क्षेत्र में तकनीकी सहायकों की टीमों को तैनात किया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगी. वहीं, मेला क्षेत्र में अधिकतम 100 किलोग्राम गैस तक ही भंडारण की अनुमति होगी. हर आपूर्ति वाहन का पूरा विवरण कार्यालय में उपलब्ध कराया जाएगा.