महाकुंभ में शामिल होंगे CM भूपेंद्र पटेल, इस तारीख को करेंगे संगम में स्नान

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान सीएम पटेल त्रिवेणी संगम में स्नान भी करेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है। करोड़ों की संख्या में भक्त लगातार प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा रहे हैं। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ में स्नान किया था। वहीं, अब खबर सामने आई है कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज का दौरा करेंगे। आइए जानते हैं क्या होगा सीएम पटेल की यात्रा का शेड्यूल।

कब महाकुंभ पहुंचेंगे सीएम?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचेंगे। सीएम भूपेंद्र पटेल भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे प्रयागराज में बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर महाकुंभ में पवित्र स्नान करेंगे। कब महाकुंभ पहुंचेंगे सीएम?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुक्रवार 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ मेले में पहुंचेंगे। सीएम भूपेंद्र पटेल भूपेंद्र पटेल शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे प्रयागराज में बड़े हनुमानजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12.30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर महाकुंभ में पवित्र स्नान करेंगे।

कब वापस लौटेंगे?

महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा प्रयागराज में स्थापित गुजरात पैवेलियन का दौरा करेंगे। इसके बाद सीएम भूपेंद्र पटेल शुक्रवार की ही शाम को वापस गांधीनगर लौट आएंगे।

अब तक कितने लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में हर रोज बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी संगम अब तक करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था। हालांकि, अब ये आंकड़ा इससे कहीं अधिक जा सकता है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को होगा।

Related Articles

Back to top button