मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा-आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

पहलगाम आतंकी हमले पर रोष व्यक्त करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। भोपालः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ी निंदा की है। एक्स हैंडल पर संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 

आतंकियों को मिलेगा कड़ा जवाब

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।

Related Articles

Back to top button